कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना: राजस्थान सरकार लड़कियों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है। इन्हीं में से एक योजना है कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना। इस योजना की शुरुआत साल 2019 में हुई थी और इसे 1 अप्रैल 2020 से लागू कर दिया गया। इसका नाम डूंगरपुर की वीरांगना कालीबाई भील के नाम पर रखा गया, जिन्होंने शिक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजनाका मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्राओं को पढ़ाई में आगे बढ़ने और अच्छे अंक लाने के लिए प्रेरित करना है। इसके तहत अगर छात्रा 12वीं में अच्छे नंबर लाती है और कॉलेज में एडमिशन लेती है, तो उसे सरकार की तरफ से स्कूटी दी जाती है।
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का लाभ
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का मकसद यही है कि लड़कियां स्कूल और कॉलेज तक की पढ़ाई नियमित रूप से करें और अच्छे अंक लाकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं। साथ ही, सरकार चाहती है कि माता-पिता भी अपनी बेटियों को स्कूल भेजने में पीछे न हटें। स्कूटी मिलने से लड़कियों को स्कूल और कॉलेज आने-जाने में सहूलियत होती है। स्कूटी के साथ ही छात्रा को उसका बीमा, ट्रांसपोर्ट खर्च, पेट्रोल और हेलमेट भी मिलता है। स्कूटी पूरी तरह से छात्रा के नाम पर होती है और अगले पांच सालों तक इसे बेचा नहीं जा सकता।
अगर किसी छात्रा को पहले 10वीं के नंबरों पर स्कूटी मिल चुकी है तो वह 12वीं के बाद दोबारा स्कूटी के लिए आवेदन नहीं कर सकती, लेकिन उसे सरकार की ओर से 40 हजार रुपये की मदद जरूर दी जाती है।
कौन कर सकता है आवेदन
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी शर्तें रखी गई हैं। जैसे कि छात्रा ने राजस्थान के किसी स्कूल से 12वीं की पढ़ाई रेगुलर मोड में की हो और अच्छे अंक लाए हों। राजस्थान बोर्ड से पढ़ने पर कम से कम 65 प्रतिशत अंक और सीबीएसई बोर्ड से पढ़ने पर 75 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है। साथ ही, छात्रा ने 12वीं के बाद कॉलेज में रेगुलर एडमिशन लिया हो। माता-पिता की सालाना आय ढाई लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
अगर किसी छात्रा ने 12वीं के बाद कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले एक साल का गैप ले लिया है तो वह भी इस योजना के लिए योग्य नहीं मानी जाएगी। और अगर किसी छात्रा को पहले किसी योजना के तहत स्कूटी मिली है तो उसे दोबारा स्कूटी नहीं दी जाएगी।
स्कूटी योजना में आवेदन कैसे करें
अगर आप कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन करना चाहती हैं तो सबसे पहले https://hte.rajasthan.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं। यहां आपको रजिस्ट्रेशन और लॉगिन का ऑप्शन मिलेगा। अगर आपने पहले से SSO ID बनाई हुई है तो सीधे लॉगिन कर सकते हैं। नहीं है तो जन आधार नंबर की मदद से SSO ID बना सकते हैं।
इसके बाद पोर्टल पर लॉगिन करके फॉर्म भरना होता है। फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान से भरनी होती है और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होते हैं। इनमें 12वीं की मार्कशीट, स्कूल का प्रमाण पत्र, कॉलेज एडमिशन का प्रूफ, जन आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि शामिल हैं। जब सभी जानकारी भर दी जाए तो फॉर्म को सबमिट कर देना होता है।
स्कूटी योजना की लिस्ट और अंतिम तारीख
हर साल कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन की आखिरी तारीख अलग होती है, लेकिन इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होती है। जैसे कि साल 2024-25 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 फरवरी रखी गई थी। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्कूटी पाने वाली छात्राओं की फाइनल लिस्ट वेबसाइट पर जारी कर दी जाती है। आप Online Scholarship टैब में जाकर अपनी कैटेगरी के हिसाब से यह लिस्ट देख सकते हैं।
अगर आप दिव्यांग हैं तो भी मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आपका ध्यान रखा गया है। हर जिले में एक स्कूटी दिव्यांग छात्रा के लिए आरक्षित होती है। हालांकि अगर कोई दिव्यांग छात्रा पात्रता नहीं पूरी करती है तो यह स्कूटी किसी और को दी जा सकती है।
अगर आपको यह योजना पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों तक जरूर पहुंचाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा मेधावी लड़कियां इसका लाभ ले सकें। पढ़ाई में मेहनत करें, अच्छे नंबर लाएं और अपने सपनों को स्कूटी की रफ्तार से उड़ान दें