पेट्रोलियम कंपनियों ने बढ़ाई कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें, घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर”

आज पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों का रिव्यू करने के बाद कॉमर्शियल उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में 39 रुपए का इजाफा किया है। हालांकि, घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतें इस रिव्यू में अछूती रहीं। यह लगातार छठा महीना है जब कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है।

Petroleum Companies Increased The Price of Commercial LPG Cylinders

  • नई कीमतें:
    राजस्थान में आज से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1719 रुपए हो गई है, जो पहले 1680 रुपए थी।
  • पिछले रिव्यू
    • अगस्त में 12 रुपए का इजाफा
    • जुलाई में 30 रुपए की कमी
    • जून में 69.50 रुपए की कमी
    • मई में 19 रुपए की कमी
    • अप्रैल में 31.50 रुपए की कमी
    • मार्च में 26 रुपए का इजाफा
    • फरवरी में 13.50 रुपए का इजाफा
  • घरेलू सिलेंडर की कीमतें:
    घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतें अब भी 806.50 रुपए पर स्थिर हैं।
Scroll to Top