गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल फोन की तलाश में पुलिस का विशेष अभियान सफल

जयपुर: राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा जुलाई और अगस्त माह में संचालित विशेष अभियान के तहत प्रदेशभर में गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल फोन की तलाश के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), साइबर अपराध एवं एसएसीआरबी श्री हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि इस अभियान के दौरान 4864 गुमशुदा मोबाइल फोन को सफलतापूर्वक ट्रेस कर उनके असली धारकों को लौटाया गया है।

श्री प्रियदर्शी ने बताया कि इस अभियान के तहत सभी जिलों में पुलिस अधीक्षकों को कम्प्यूटर तकनीक और भारत सरकार के पोर्टल www.ceir.gov.in की मदद से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इस तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन ट्रेस किए गए।

आगे की प्रक्रिया और सलाह: श्री प्रियदर्शी ने आम नागरिकों को सलाह दी है कि अगर उनका मोबाइल चोरी या गुम हो जाए, तो वे संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराएं या राजस्थान पुलिस के पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें। इसके बाद शिकायत का विवरण भारत सरकार के पोर्टल पर भी दर्ज किया जाए, जिससे गुमशुदा मोबाइल की जानकारी मिलते ही पुलिस को अलर्ट मिल सके और वह त्वरित कार्रवाई कर सके।

Scroll to Top