Janmashtami 2024: वर्ष 2024 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की डेट को लेकर इस बार कन्फ्यूजन की स्थति हैं। कई लोग श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त की बता रहे हैं। वहीं कुछ जानकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 27 अगस्त (Janmashtami 2024 Date) की बात कह रहे हैं। आइए इस लेख में हम आपको हिंदू पंचांग के अनुसार बताएंगे कि जन्माष्टमी किस तारीख को मनाई जाएगी?
हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस शुभ तिथि पर विधिपूर्वक भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है। साथ ही उनके लिए व्रत रखा जाता है। भाद्रपद माह के अष्टमी तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण का अवतार हुआ था। इसलिए इस दिन को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। चलिए हम आपको बताते है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में।
Janmashtami 2024 Shubh Muhurat
उदया तिथि की मान्यता के अनुसार 26 अगस्त को जन्माष्टमी का व्रत रखा जाएगा। भगवान का जन्म दिन नक्षत्र, तिथि के अनुसार ही जन्माष्टमी मनाई जाती है ।
26 अगस्त को सुबह 3:39 बजे सप्तमी समाप्त होगी और 3:40 बजे भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी लग जाएगी, जो 27 अगस्त को रात्रि 2:20 बजे तक रहेगी।
इस साल जन्माष्टमी का त्यौहार 26 अगस्त 2024, सोमवार को मनाया जाएगा। भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि प्रारंभ 26 अगस्त को मध्य रात्रि 3 बजकर 39 मिनट से होगा। कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का समापन 27 अगस्त को मध्य रात्रि 2 बजकर 19 मिनट पर होगा।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। हिंदू पंचांग के मुताबिक, रोहिणी नक्षत्र का आरंभ 26 अगस्त 2024 को दोपहर 3 बजकर 55 मिनट से होगा। रोहिणी नक्षत्र समाप्त 27 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 38 मिनट पर होगा। भगवान कृष्ण की पूजा के लिए निशिता पूजा का समय मध्य रात्रि 12 बजकर 1 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट (27 अगस्त) तक रहेगा।