Ajmer News: अजमेर शहर में अब कई सड़कों के नाम बदल दिए गए हैं। ये नए नाम किसी आम व्यक्ति के नहीं बल्कि हमारे देश के महान संतों, शहीदों और वीरांगनाओं के नाम पर रखे गए हैं। इस काम की शुरुआत राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के निर्देश पर की गई है। उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया ताकि गुलामी के दौर से जुड़े नामों की जगह अब राष्ट्रगौरव से जुड़े नाम लोगों के सामने आएं।
अजमेर की जनता को मिलेगा अपने नायकों से जुड़ने का मौका
श्री देवनानी का कहना है कि शहर की युवा पीढ़ी को अपने नायकों के बारे में जानना चाहिए। इसी सोच के साथ उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि शहर की प्रमुख सड़कों, चौराहों, थानों और क्षेत्रों के नाम ऐसे महापुरुषों के नाम पर रखे जाएं जिनसे लोग गर्व महसूस करें। अब जब कोई बच्चा या युवा इन सड़कों से गुजरेगा, तो वह अपने देश के सच्चे हीरो के नामों से परिचित हो सकेगा।
अजमेर की चार सड़कों के नाम बदले गए
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की चार सड़कों के नाम अब नए हो गए हैं। अब आगरा गेट से अग्रसेन चौराहे तक का रास्ता संत शिरोमणी श्री नामदेव जी महाराज के नाम से जाना जाएगा। सेंट स्टीफन चौराहे से झलकारी बाई स्मारक तक की सड़क को वीरांगना झलकारी बाई रोड नाम दिया गया है। वहीं पंचशील नगर की एक डिवाइडर रोड का नाम अब शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत मार्ग हो गया है। आनासागर पुलिस चौकी से मामा की दुकान तक के रास्ते को शहीद अविनाश माहेश्वरी मार्ग का नाम दिया गया है।
पहले भी बदले जा चुके हैं गुलामी से जुड़े नाम
यह पहली बार नहीं है जब श्री देवनानी के निर्देश पर किसी जगह का नाम बदला गया हो। इससे पहले अजमेर के कई पुराने नामों को भी बदल कर उन्हें नए और भारतीय पहचान से जोड़ा गया था। किंग एडवर्ड मेमोरियल अब महर्षि दयानंद विश्रांति गृह के नाम से जाना जाता है। इसी तरह होटल खादिम का नाम बदलकर होटल अजयमेरू कर दिया गया और फॉयसागर तालाब का नाम अब वरुण सागर रखा गया है।